image: 4 PCS officers transferred in Uttarakhand

देहरादून की नई SDM बनीं शालिनी नेगी, UKSSSC परीक्षा नियंत्रक बने हिमांशु कफल्टिया

PCS officers transferred Uttarakhand ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में सबसे ज्यादा चर्चा में रामजी शरण शर्मा का नाम है।
Mar 4 2023 1:08PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के प्रशासनिक महकमे में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। शुक्रवार देर रात चार अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया।

PCS officers transferred in Uttarakhand

पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर वैसे तो सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन जिन चार अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें से दो नाम ज्यादा चर्चा में हैं। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में सबसे ज्यादा चर्चा में रामजी शरण शर्मा का नाम है। उन्हें देहरादून एडीएम के महत्वपूर्ण पद पर बुला लिया गया है। रामजी शरण शर्मा को लेकर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि डेढ़ महीने पहले ही उन्हें टिहरी में अपर जिलाधिकारी टिहरी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण के पद की जिम्मेदारी दी गई थी। उससे पहले रामजी शरण शर्मा देहरादून में ही एडीएम के पद पर तैनात थे। टिहरी गए हुए डेढ़ महीना ही बीता था कि रामजी शरण शर्मा को फिर वापस बुला लिया। लोग चर्चा कर रहे हैं कि पीसीएस अफसर रामजी शरण शर्मा का पहाड़ वनवास कुछ ही महीने में खत्म हो गया, जो विरले ही होता है।

Shalini Negi Dehradun SDM

इसी तरह अफसर शालिनी नेगी के स्थानांतरण की भी चर्चा हो रही है। शालिनी नेगी को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग के पद से हटाकर उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है। दरअसल लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ है। कुछ ही समय पहले शालिनी नेगी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी, अब उन्हें देहरादून में एसडीएम बना दिया गया। शालिनी की जगह हिमांशु कफल्टिया को परीक्षा नियंत्रक यूकेएसएसएससी की जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु इससे पहले डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर सेवाएं दे रहे थे। लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर महत्वपूर्ण विभागों में इतनी जल्दी-जल्दी अफसर क्यों बदले जा रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को शासन ने 4 पीसीएस अफसरों के तबादलों से जुड़ी लिस्ट जारी की है। इसमें सभी 4 पीसीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है। ट्रांसफर पाने वाले अफसरों में कृष्ण कुमार मिश्रा, शालिनी नेगी, रामजी शरण शर्मा और हिमांशु कफल्टिया का नाम शामिल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home