उत्तराखंड में क्रिकेट कोचिंग के नाम पर काली करतूत, कोच ने महिला खिलाड़ियों के जिस्म से खेला!
क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह पर लगा छात्रा के साथ शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप, ऑडियो वायरल होने के बाद गटका ज़हर-
Apr 1 2023 11:33AM, Writer:कोमल नेगी
हाल ही में क्रिकेट प्रशिक्षक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के जिला सचिव नरेंद्र शाह ने जहर घटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
Uttarakhand cricket coach narendra shah case
उनकी छात्रा के साथ एक ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। उस समय लोगों के मन में तमाम सवाल उठ रहे थे कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि नरेंद्र शाह को जहर खाना पड़ा मगर अब इस मामले में एक नया मोड़ लिया है। नरेंद्र शाह के ऊपर उनकी एक छात्रा को शारीरिक रूप से उत्पीड़ित करने का आरोप लगा है। किशोरी के यौन उत्पीड़न के मामले में पिता ने पुलिस में बयान दर्ज कराए। उन्होंने बेटी के कोच की कारनामों को पुलिस के सामने रखा। उन्होंने पुलिस को बताया कि क्रिकेट में उच्च स्तर पर खिलाने और अच्छी पहचान दिलाने का दबाव बनाकर उन्होंने उनकी बेटी का उत्पीड़न किया गया।
कोच के खिलाफ दो अन्य लड़कियों ने भी शिकायत की है। लड़कियों का कहना है कि उनके कोच उनके साथ में गलत हरकतें करते हैं। दरअसल उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के जिला सचिव नरेंद्र शाह के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में 14 वर्षीय किशोरी से यौन उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज हुआ है। नरेंद्र शाह दून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से एकेडमी चलाते हैं। आरोप है कि उन्होंने फोन पर एक किशोरी पर यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया था। उसका ही एक ऑडियो खूब वायरल हुआ था और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑडियो वायरल होने के बाद ही तुरंत नरेंद्र शाह ने जहर गटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ऑडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र शाह ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनका दून अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह अब खतरे से बाहर हैं। वहीं कोच के खिलाफ एससी और एसटी ऐक्ट की धाराएं भी लगी हैं। वहीं पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी कोच बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था। वह उसको कोचिंग कराते समय अश्लील हरकत करता था। किशोरी के अलावा दो अन्य लड़कियों ने भी कोच की शिकायत की है।