image: dehradun spa center girl arrest

अभी अभी: देहरादून के स्पा सेंटरों में सैक्स रैकेट का खुलासा, 13 कॉल गर्ल गिरफ्तार

Dehradun spa center girl arrest देहरादून में पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में स्पा सेंटरों में छापेमारी की और सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।
Jun 5 2023 9:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के शहरों में जिस्म की सौदेबाजी जोरों से चल रही है।

Dehradun spa center girl arrest

अब देहरादून में पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में स्पा सेंटरों में छापेमारी की और सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। स्पा सेंटरों से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है जो कि अलग-अलग शहरों से ताल्लुक रखती हैं। खबर तो यहां तक आ रही है कि इनमें से दो लड़कियां नाबालिग हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून के पटेलनगर स्थित बॉडी रिलैक्स स्पा, मैजिक टच स्पा और पीसफुल सेंटरों में मसाज देने के नाम पर सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था। इसका खुलासा आज महिला आयोग के अध्यक्ष के साथ आई हुई टीम द्वारा किया गया। स्पा सेंटर में कई अनैतिक वस्तुएं भी पाई गई हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। फिलहाल सभी लड़कियां पुलिस की हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home