पहाड़ में 3 बच्चों की मां को भगा ले गया नाई, पहनाया बुर्का, धर्मांतरण भी करवाया
रानीखेत: 40 वर्ष की शादीशुदा महिला और 3 बच्चों की मां को भगा ले गया मुस्लिम हेयर ड्रेसर, क्षेत्र में मची सनसनी
Jul 4 2023 4:36PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
अल्मोड़ा के द्वाराहाट की 40 वर्षीय शादीशुदा और 3 बच्चों की मां ग्रामीण महिला को हाल ही में एक समुदाय विशेष का हेयर ड्रेसर भगा कर ले गया था
Hair dresser abducted woman in Ranikhet
जिसके बाद क्षेत्र में लोगों के बीच खूब आक्रोश देखने को मिल रहा था। जमकर हुए हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गरीबी का लाभ उठा उसने प्रलोभन दे महिला का धर्मांतरण भी करा दिया गया। इस बात की तस्दीक तब हुई जब महिला को बुर्के के साथ आरोपित के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने धर्मांतरण एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। उत्तराखंड में धर्मांतरण एक्ट लागू होने के बाद यह सातवां मामला है। महिला शादी शुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। आरोपी भी शादी शुदा बताया जा रहा है। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। आगे पढ़िए
Ranikhet love jihad
दरअसल द्वाराहाट के एक गांव की महिला इलाज के सिलसिले में ईद वाले दिन नगर स्थित एक निजी चिकित्सक से दवा लेने पहुंची थी। आरोप है कि वहां कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार में सैलून चलाने वाला मो. चांद पुत्र मो. शरीफ से उसकी मुलाकात हुई। मुस्लिम युवक ने उसे बहला फुसला कर अपने चंगुल में फंसा लिया। स्वजनों के अनुसार समुदाय विशेष के युवक ने जबरन उसका मोबाइल अपने पास रख लिया। उसे घर भी नहीं जाने दिया। वहीं महिला के पति व अन्य सदस्यों को लगा कि शायद वह रानीखेत स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई होगी। मगर जब पता लगा कि वह न तो रिश्तेदारों से मिली न ही किसी के घर पहुंची तो उसकी तलाश की गई। बीते शनिवार को स्वजन कोतवाली पहुंचे।कोतवाल हेम चंद्र पंत ने टीम गठित कर दबिश देकर मोहम्मद चांद को कचहरी लाइन क्षेत्र से दबोच लिया। पुलिस ने बुर्काधारी महिला को भी बरामद कर कोतवाली ले आई। महिला ने बताया कि युवक ने उसका धर्मांतरण कर उसको अपने चंगुल में फंसा लिया था। कोतवाल हेम पंत के अनुसार आरोपित युवक के विरुद्ध धर्मांतरण एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। मामले के बाद से क्षेत्र में लोग आक्रोशित हैं।