image: Head of a boy hit a tree in Dehradun while going by car

देहरादून: पार्टी के बाद कार से लौट रहे युवक का सिर पेड़ से टकराया, हुई दर्दनाक मौत

दोस्तों के साथ पार्टी कर लौट रहा 21 साल का युवक पेड़ से टकराया, हुई दर्दनाक मौत..आप भी पढ़िए पूरी खबर
Jul 12 2023 8:49AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून से सड़क हादसे की बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पार्टी कर लौट रहा युवक किमाड़ी रोड पर हादसे का शिकार हो गया।

Dehradun Kunal Yadav Death News

ड्राइविंग के दौरान उसका शरीर गाड़ी से आधा बाहर निकल रखा था। तभी उसका शरीर सड़क किनारे के पेड़ से टकराया और वह कार से निकलकर सड़क पर गिरा। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर कैंट कोतवाली संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि कार सवार चार दोस्त पार्टी कर किमाड़ी रोड से गढ़ी कैंट की तरफ आ रहे थे। आगे पढ़िए

कार में कुनाल यादव (21) निवासी प्रेमनगर और उसके दोस्त ऋषभ, कुनाल खत्री और कार्तिक चावला सवार थे। पुलिस के मुताबिक, कुनाल से हादसे के वक्त शरीर का ऊपर का हिस्सा चलती कार से बाहर निकाला हुआ था। इस दौरान किमाड़ी रोड पर सर्किट हाउस चौकी से पहले मोड़ पर कार पेड़ के पास आई। कुनाल के शरीर का कार से बाहर निकाला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। वह कार से निकलकर सड़क पर गिरा। उसके दोस्त उपचार लिए स्थिति निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उपचार के दौरान कुनाल की मौत हो गई। हादसे के बाद कुनाल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home