उत्तराखंड में भीषण हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 2 युवकों की मौके पर मौत
हादसे के वक्त कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Sep 6 2023 9:19PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार के लक्सर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Scorpio collided with a tree in Haridwar, 2 died
हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा बुधवार तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ। खानपुर पुलिस को क्षेत्र में सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार के परखच्चे उड़े हुए थे। हादसे में कमल और सत्यवान नाम के युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आगे पढ़िए
जबकि दो कार सवार गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। हादसे मे जान गंवाने वाले दोनों युवक खानपुर के माडाबेला गांव के रहने वाले थे। हादसे में घायल संजय और मुकेश नाम के युवकों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। खानपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल भंडारी ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को गाड़ी से बमुश्किल बाहर निकाला गया। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और नींद की झपकी आने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। हादसे के वक्त कार खानपुर से लक्सर की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। मामले की जांच जारी है।