image: Army officer killed bar dancer shreya in Dehradun

देहरादून बार डांसर मर्डर: घर में अकेली कमाने वाली थी श्रेया, लिव इन में रहकर तबाह हुई जिंदगी

बार डांसर श्रेया हत्याकांड: घर में अकेली कमाने वाली थी श्रेया, हर महीने भेजती थी 30 हजार रुपये, आप भी पढ़िये पूरी खबर
Sep 18 2023 2:28PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में हाल ही में बार डांसर श्रेया की हत्या के आरोप में पुलिस ने देहरादून में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है।

bar dancer shreya murder dehradun

आरोपी पहले से ही शादीशुदा था। वह और श्रेया लिव इन में रहते थे। श्रेया आरोपित पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जिससे तंग आ कर आरोपित रामेंदू ने श्रेया की हत्या करदी। दोनों की मुलाकात जनवरी 2020 में हुई थी। आरोपी सिलीगुड़ी में तैनात था। वहीं एक डांस बार में उसकी मुलाकात श्रेया से हुई। दोनों के बीच दोस्ती के बाद संबंध बन गए। दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहते थे। तीन साल बाद युवती आरोपित पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसको लेकर परिवार में कलह होने के चलते आरोपित ने उसका कत्ल कर दिया। युवती का शव पुलिस को रविवार सुबह रायपुर क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ा मिला था। वहीं आरोपित सैन्य अधिकारी रामेंदू उपाध्याय मूल रूप से मोहल्ला चंद्रशेखरनगर, रोजा, गाजीपुर का रहने वाला है और दून में परिवार के साथ प्रेमनगर स्थित पंडितवाड़ी में रहता है।

वहीं सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के गुस्से का शिकार हुई श्रेया के परिवार में अब कोई भी कमाने वाला नहीं है। वह अपना परिवार अकेले संभालती थी। पांच साल पहले बंगाल में आकर बार डांसर बनी श्रेया ही एकमात्र कमाने वाली थी। उसके ऊपर अपनी मां और तीन भाई-बहनों का जिम्मा था। परिवार में सबसे बड़ी होने के नाते वह हर महीने 30 से 35 हजार रुपये नेपाल भेजती थी। श्रेया की मौत के बाद नेपाल में उसका परिवार सदमे में है। फिलहाल, परिवार के भरण-पोषण के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है। श्रेया की छोटी बहन सिजाना देहरादून पहुंची हैं जहां वे बहन का अंतिम संस्कार करेंगी। सिजाना ने फोन पर बताया, पिता की पांच साल पहले मौत हो गई थी। पांच साल पहले यह जिम्मेदारी श्रेया ने अपने कंधों पर उठा ली थी। श्रेया की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home