उत्तराखंड: आज आपका मोबाइल अचानक वाइब्रेट करे तो घबराएं नहीं, जानिए इसकी वजह
ये पूरा प्रोसेस आपदा के दौरान आपको सुरक्षित करने के लिए भेजे जाने वाले अलर्ट की टेस्टिंग है, इसलिए घबराएं नहीं।
Oct 18 2023 3:14PM, Writer:कोमल नेगी
आप सबके लिए जरूरी खबर है। आज आपका फोन अचानक वाइब्रेट होने लगेगा, जाहिर है बिना वजह मोबाइल वाइब्रेट हो तो डर लगेगा ही, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।
Do not panic if your phone suddenly vibrates
दरअसल इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको मोबाइल पर कृत्रिम आपातकालीन अलर्ट मिलेगा। ये पूरा प्रोसेस आपदा के दौरान आपको सुरक्षित करने के लिए भेजे जाने वाले अलर्ट की टेस्टिंग है। दरअसल, दूरसंचार विभाग की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदाओं के दौरान आपातकालीन संचार को बढ़ाने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया जाना है। सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम क्या है, ये भी बताते हैं। आगे पढ़िए
यह एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो हमें आपदा के दौरान सभी मोबाइल उपकरणों पर आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण मैसेज भेजने की परमिशन देता है। यह सिस्टम ये सुनिश्चित करता है कि महत्वपूर्ण आपातकालीन जानकारी समय पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं की ओर से जनता को संभावित खतरों के बारे में सूचित करने और गंभीर परिस्थितियों के दौरान उन्हें सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार रावत ने बताया कि विभाग की ओर से बीएसएनएल, एयरटेल, जियो और वीआई के साथ मिलकर यह तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण अवधि के दौरान लोगों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।