देहरादून में नया ट्रैफिक प्लान लागू, 3 बाजार रहेंगे जीरो जोन, ड्रोन से कटेगा चालान
Dehradun New Traffic Plan जीरो जोन वाले क्षेत्रों में केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें। जरूरत पड़ी तो विक्रमों के रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे।
Nov 11 2023 6:17PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून वासियों के लिए एक जरूरी खबर है। दिवाली की खरीददारी के लिए मार्केट जा रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें। दून पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया है।
Dehradun New Traffic Plan
वाहनों का दबाव बढ़ने पर पलटन बाजार, धामावाला और पीपलमंडी बाजार जीरो जोन रहेंगे। नो पार्किंग में गाड़िया खड़ी करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी और चालान काटे जाएंगे। शहर में बैरियर प्वाइंट कहां, कहां बने हैं, ये भी नोट कर लें। राजा रोड, दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने, सहारनपुर चौक कांवली की ओर, तहसील चौक से अंदर तहसील के पास, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, ओरिएण्ट चौक और सर्वे चौक बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए घंटाघर, धर्मपुर, दिलाराम, सहारनपुर चौक, चकराता रोड, लालपुल, निरंजनपुर मंडी, जीएमएस रोड और सर्वे चौक में पार्किंग जोन बनाए गए हैं। दबाव बढ़ने पर विक्रम वाहनों के रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे। जीरो जोन वाले क्षेत्रों में केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें।
सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दर्शनलाल चौक से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों में घुड़सवार पुलिस गश्त करेगी। पुलिस ने निजी वाहनों के बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की अपील की है, ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव कम रहे। साथ ही लोगों से कहा गया है कि वो दोपहिया का ज्यादा उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था (Dehradun New Traffic Plan) बनाए रखने में मदद मिल सके।