image: Bageshwar jawan Harish Singh Aswal martyred in Udhampur

आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ उत्तराखंड का वीर सपूत, नम आंखों से हुई आखिरी विदाई

2 पैरा के जवान हरीश सिंह असवाल का जम्मू -कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान होने का दुखद समाचार सामने आया
Nov 21 2023 4:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आई है।

Bageshwar jawan Harish Singh Aswal martyred

बागेश्वर के ग्रामसभा असों-मल्लाकोट निवासी 2 पैरा के जवान हरीश सिंह असवाल का जम्मू -कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान होने का दुखद समाचार सामने आया। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। बता दें कि ग्रामसभा असों निवासी NSG कमांडो 2 पैरा के जवान हरीश सिंह असवाल 14 नवंबर को उधमपुर में वीरगति को प्राप्त हो गये। असों-मल्लाकोट निवासी हरीश सिंह असवाल दो पैरा रेजिमेंट में कार्यरत थे। इन दिनों वो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में तैनात थे। आतंकवादियों के साथ एक ऑपरेशन में 14 नवंबर को वह शहीद हो गए। देश के लिए वीरगति पाने वाले हरीश असवाल अपने पीछे वे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गये हैं। जवान का पार्थिव शरीर 17/11/23 को 8 बजे उनके निवास स्थान असों मल्लाकोट पहुंचा। जवान का अंतिम संस्कार आज सरयू घाट बागेश्वर में लगभग 11:00 बजे हुआ।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home