image: Haldwani LLB student Parth murder case

उत्तराखंड: स्मैक के नशे में मैगी के लिए झगड़ा, दोस्त के ही हाथों मारा गया LLB का छात्र पार्थ

Haldwani student Parth murder case पार्थ की कार में उसके साथ चार दोस्त और भी थे। चारों दोस्त ने स्मैक का नशा किया था।
Nov 22 2023 6:42PM, Writer:कोमल नेगी

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में बीते एक नवंबर को हुई पार्थ की हत्या हुई थी।

Haldwani LLB student Parth murder case

इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी पार्थ की लाश एक नवंबर को आरके टेंट हाउस रोड पर मिली थी। पोस्टमार्टम में पता चला कि पार्थ की गला घोटकर हत्या की गई थी। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे। पार्थ की कार में उसके साथ चार दोस्त और भी थे। चारों दोस्त ने स्मैक का नशा किया था। आगे पढ़िए

पुलिस के मुताबिक कार में ही नशे के दौरान मैगी खाने को लेकर पार्थ का कमल रावत से उसका विवाद हो गया। इसके बाद कार में बैठे बाकी दोस्तों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया था। इसके बाद बाकी तीन दोस्त अपने अपने घर चले गए। कमल रावत और पार्थ गांड़ी में ही रहे और फिर से स्मैक का नशा किया। इसके बाद दोनों में फिर से विवाद हो गया। इसके बाद कमल रावत ने गुस्से में आकर पार्थ का गला घोट दिया, जिससे पार्थ की मौत हो गई। कमल को नशा इस कदर चढ़ा था कि वो कार में ही सो गया। जब वो सुबह उठा तो उसे पता चला कि उसके हाथों पार्थ की हत्या हो गई। इसके बाद कमल, पार्थ को कार में ही छोड़कर फरार हो गया। अब पुलिस ने कमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home