यूपी के बाद उत्तराखंड में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट के खिलाफ एक्शन, शुरू हुई छापेमारी
Uttarakhand Halal Certified Products उत्तराखंड में भी हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों की बिक्री को लेकर हलचल तेज हो गई है।
Nov 22 2023 6:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी हलाल प्रमाणन हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों की बिक्री को लेकर हलचल तेज हो गई है।
Action against Halal certified products in Uttarakhand
इस संबंध में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ आरके सिंह के निर्देशों पर विभाग ने सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने हलाल सर्टिफाइड वाली खाद्य सामग्री की बिक्री की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई शुरू की थी। अब राज्य उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी खाद्य उत्पादों में हलाल सर्टिफाइड युक्त खाद्य पदार्थों को लेकर कार्रवाई शुरू हो गयी है। आगे पढ़िए
संयुक्त आयुक्त डॉ आरके सिंह ने बताया कि खाद्य उत्पादों तथा डेरी उत्पाद, चीनी, बेकरी, पेपर मिंट, आयल, नमकीन आदि के लेबल पर हलाल सर्टिफाइड खाद्य उत्पादों के होने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसलिए उत्तराखंड में भी इस संदर्भ में कार्रवाई हेतु समस्त प्रभारी एवं अभिहित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। इसी क्रम में आज एफडीए देहरादून के सीनियर फूड सेफ्टी रंजग सिंह, संजय तिवारी व संतोष सिंह की टीम ने घंटाघर स्थित स्मार्ट बाजार में चेकिंग की। हालांकि यहां कोई हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थ नहीं मिला। यहां से कुल 12 खाद्य पदार्थों (Uttarakhand Halal Certified Products) के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।