image: Agniveer Recruitment Rally in Kotdwar from 26th November

उत्तराखंड में कल से अग्निवीर भर्ती, लिखित परीक्षा में पास होने वाले युवाओं को मिलेगा मौका

Kotdwar Agniveer Recruitment का आयोजन कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक किया जाएगा।
Nov 25 2023 7:15PM, Writer:कोमल नेगी

अग्निवीर बनकर देशसेवा की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है।

Agniveer Recruitment Rally in Kotdwar

मैदान पर दमखम दिखाने का वक्त आ गया है, इसलिए कमर कस लें। कोटद्वार में 26 नवंबर से अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है। रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भर्ती रैली में पहुंचने वाले युवाओं को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में एकत्र किया जाएगा। भर्ती रैली का आयोजन कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक किया जाएगा। भर्ती रैली के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल महीने में करवाई जा चुकी है। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल रहे, सिर्फ वो ही इस रैली में शामिल होंगे। 26 नवंबर को 750, 27 नवंबर को 1200 और 28 नवंबर को 1300 युवा रैली में शिरकत करेंगे। अन्य दिवस रिजर्व-डे व अन्य कार्यों के लिए रखे गए हैं। आगे पढ़िए

भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में एकत्र किया जाएगा। यहां प्रारंभिक जांच होगी, जिसके बाद उन्हें विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप स्थित बलवीर स्टेडियम में भेजा जाएगा। इसी मैदान में युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि भर्ती रैली की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। Kotdwar Agniveer Recruitment के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। काशीरामपुर में लगने वाले कैंप में युवाओं के प्रवेश पत्रों व अन्य दस्तावेजों की जांच होगी। इसके बाद उन्हें विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप भेजा जाएगा, जहां शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home