Uttarakhand News: BJP विधायक महंत दिलीप रावत का एक और वीडियो वायरल, आप भी देखिए
लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक युवक पर हाथ उठाते दिख रहे हैं।
Dec 4 2023 6:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में बीजेपी के लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत लगातार चर्चाओं में हैं। हाल ही में उनका एक अफसर को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
BJP MLA Mahant Dilip Rawat Siddhabali video
अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सिद्धबली मेले का है, जहां विधायक दिलीप रावत किसी पर हाथ उठाते दिख रहे हैं। इसके बाद एक युवक उनका गमझा पकड़ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक खुद पर देवता अवतरित होने का स्वांग रच रहा था। ऐसे में विधायक को गुस्सा आ गया। इसके बाद विधायक समर्थक ने युवक को चिमटे से पीटा। इससे पहले दिलीप रावत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो परिवहन विभाग के एक अधिकारी के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे थे। अब सिद्धबली मेले का ये वीडियो वायरल हो रहा है।आगे देखिए वीडियो