Uttarakhand news: देहरादून में मंदिर के गेट पर पेशाब करने वाला गिरफ्तार, मेहूंवाला से पकड़ा गया सद्दाम
अभियुक्त की वास्तविक मानसिक स्थिति सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
Dec 13 2023 7:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बीते रोज ही उ्तराखंड में ेक वीडियो वायरल हुआ था।
Dehradun Harrawala Kali Temple Video
ये वीडियो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का था, जहां एक व्यक्ति को हर्रावाला के काली मंदिर के गेट पर पेशाब करते हुए देखा गया था। पूरे उत्तराखंड में इस वीडियो को देखकर लोग गुस्साए हुए थे। आखिरकार पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया है। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज के आधार लगातार अभियुक्त की तलाश करते हुए करीब 200-250 CCTV कैमरो का अवलोकन किया गया। मेहूँवाला देहरादून से अभियुक्त सद्दाम पुत्र आरफ अली निवासी नयानगर मेहूँवाला थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं वर्तमान मे मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई, देहरादून मे उपचाराधीन है । अभियुक्त की वास्तविक मानसिक स्थिति सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है ।