Uttarakhand news: 1500 रुपये में बिका क्लर्क का ईमान, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
आरोपी अधिकारी ने महज 15 सौ रुपये के लिए अपना ईमान बेच दिया। इस संबंध में सीबीआई के पास शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
Dec 23 2023 12:42PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों में भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों की वजह से लोगों के काम नहीं हो पाते।
Officer arrested for taking bribe in Haldwani
ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ प्रदेश में लगातार कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन भ्रष्टाचार का मर्ज खत्म नहीं हो रहा। ताजा मामला हल्द्वानी का है। जहां हल्द्वानी के क्षेत्रीय आयुक्त, ईपीएफओ से सीबीआई ने विजय शंकर सिंह नाम के क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी ने महज 15 सौ रुपये के लिए अपना ईमान बेच दिया। इस संबंध में सीबीआई के पास शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। जिसके बाद उसकी मां को ईपीएफ पेंशन मिलनी है। लंबे वक्त तक दफ्तर के चक्कर काटने के बाद भी पेंशन शुरू नहीं हो सकी। बाद में आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से कहा कि पेंशन लगवानी है तो 1500 रुपये देने होंगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। शिकायत की पुष्टि होने पर टीम ने जाल बिछाया और आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उसे देहरादून में अदालत में पेश किया जाएगा।