IPS promotion uttarakhand: उत्तराखंड में IPS अधिकारियों के प्रमोशन, आईजी पद पर प्रमोट हुए IPS अरुण मोहन जोशी
साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण मोहन जोशी को आईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। देखिए ips promotion uttarakhand लिस्ट।
Dec 23 2023 3:14PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं।
Ips officers promotion in uttarakhand
साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण मोहन जोशी को आईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में कई दूसरे अधिकारियों का नाम भी शामिल है। मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों डीपीसी संपन्न हुई। जिसमें प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की लिस्ट जारी की गई। डीपीसी में वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले तथा राजीव स्वरूप को महानिरीक्षक पद पर प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया। इन सभी अधिकारियों को एक जनवरी 2024 से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिलेगा। आईपीएस अधिकारी स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफॉर्मा पदोन्नति प्रदान की गई है। इसी तरह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को एक जनवरी 2024 से पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। साल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को दिनांक 1 जनवरी 2024 से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।