image: Employment fair in Almora all details

उत्तराखंड के बेरोजगार युवा ध्यान दें, कल लगेगा रोजगार मेला, हाईस्कूल पास युवा भी करें अप्लाई

Employment fair in Almora रोजगार मेले के माध्यम से 200 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आगे जानिए पूरी डिटेल
Jan 2 2024 9:31PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जगह-जगह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Employment fair in Almora all details

इसी कड़ी में एक अच्छी खबर अल्मोड़ा के युवाओं के लिए भी है। यहां 3 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें हाईस्कूल पास युवा हिस्सा ले सकते हैं। रोजगार मेले से जुड़ी डिटेल के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। रोजगार मेले का आयोजन 3 जनवरी 2024 को आकाशवाणी स्थित मॉडल करियर सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में किया जाएगा। आगे पढ़िए

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि मारूति सुजुकी गुड़गांव कंपनी की ओर से ट्रेनी के 200 पदों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के जरिए होगा। जो भी इच्छुक युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह 3 जनवरी यानी बुधवार को साढ़े 10 बजे अपने सभी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियां, बायोडाटा व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित रहें। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 20 साल के बीच होनी चाहिए। अगर आप भी हाईस्कूल पास हैं तो रोजगार पाने के Almora Employment Fair को हाथ से जाने न दें। रोजगार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home