image: Drunken Army Father Kill Daughter

नशे में धुत फौजी ने 2 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी पर भी किया हमला

रोती-बिलखती मां बेटी को इलाज के लिए शहर के तीन अस्पतालों में ले गई, लेकिन अफसोस कि उसकी जान बच नहीं सकी।
Jan 19 2024 2:06PM, Writer:कोमल नेगी

नशे की लत इंसान को कहीं का नहीं छोड़ती।

Drunken Army Father Kill Daughter

अब देहरादून में ही देख लें यहां शराब के नशे में धुत फौजी पिता इस कदर हैवान बन गया कि अपनी 2 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। बेटी को इलाज के लिए शहर के तीन अस्पतालों में ले जाया गया था, लेकिन अफसोस कि उसकी जान बच नहीं सकी। फौजी की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना पटेलनगर इलाके की है। यहां बच्ची की मां नीरा निवासी बंजारावाला, राजेश्वरी कॉलोनी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने पति आनंद सिंह व दो साल की बेटी के साथ किराये के मकान में रहती थी। उसका पति आर्मी में है। जब भी वह छुट्टी पर घर आता है तो घर पर शराब पीकर अपनी दो साल की बेटी को मारता-पीटता है। पत्नी जब विरोध करती तो उसके साथ भी मारपीट की जाती। पत्नी और बच्ची दोनों डरी-सहमी रहती थीं। आगे पढ़िए।

बीते दिसंबर को आरोपी आनंद छुट्टी पर घर आया, इसके बाद बच्ची और उसकी मां संग मारपीट का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। नीरा ने बताया कि 10 जनवरी को पति ने शराब के नशे में बेटी को बहुत पीटा। जिस कारण बेटी की हालत गंभीर हो गई। बच्ची की जान बचाने के लिए मां उसे पहले महंत इंदिरेश, फिर एमएच और उसके बावजूद हालत में सुधार न होने पर मैक्स अस्पताल ले गई। लेकिन, 13 जनवरी को इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। इस घटना के बाद नीरा गहरे सदमे में है। उसने आरोप लगाया कि पति के बुरी तरह से पीटने के कारण ही उसकी बेटी की मौत हुई। पीड़ित ने ये भी कहा कि 15 जनवरी को पति ने उसका गला दबाकर उसे भी मारने की कोशिश की, तब उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home