image: Poor husband became a thief to fullfill the wish of his wife

पत्नी को बाइक पर सैर करनी थी, ख्वाहिश पूरी करने को गरीब पति चोर बन गया

पति गरीब था। चाय का खोखा लगाकर किसी तरह जीवन निर्वाह कर रहा था। आर्थिक परेशानियां थी, इसलिए उसने बाइक चोरी कर ली।
Jan 23 2024 4:10PM, Writer:कोमल नेगी

अब खबर हरिद्वार से, जहां पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए गरीब पति चोर बन गया।

Poor husband became a thief to fullfill the wish of his wife

पत्नी ने पति पर बाइक खरीदने का दबाव बनाया, वह बार-बार पति से बाइक खरीदने को कहती रही। पति गरीब था। चाय का खोखा लगाकर किसी तरह जीवन निर्वाह कर रहा था। आर्थिक परेशानियां थी, इसलिए पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने बाइक चोरी कर ली। हालांकि पति-पत्नी बाइक पर घूमने का लुत्फ उठा पाते, उससे पहले ही पुलिस उन तक पहुंच गई और अस्पताल तिराहे के पास दोनों को पकड़ लिया। घटना बहादराबाद इलाके की है। जहां चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने बिजनौर के एक दंपति को गिरफ्तार किया है।

दोनों बाजार में चाय का खोखा चला रहे थे। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकेश कुमार निवासी रोहालकी किशनपुर की बाइक बहादराबाद बाईपास स्थित देशी शराब के ठेके के पास से चोरी हो गई थी। शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अस्पताल तिराहे के पास बाइक सवार दंपति को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान संजय और उसकी पत्नी सोनी के रूप में हुई। दोनों बिजनौर के धामपुर में रहते हैं और बहादराबाद में चाय का खोखा चलाते आ रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि महिला ने अपने पति पर बाइक खरीदने का दबाव बनाया था। लेकिन वह आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह बाइक खरीदने में असमर्थ था। तब दोनों ने योजना बनाकर बाइक चोरी की थी। कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home