दून में अब 160 फीट की ऊंचाई पर उड़ाएं दावत, रोमांच का दूसरा नाम है होराइजन स्काई एक्सपीरियंस
अब देहरादून में भी स्काई एक्सपीरियंस राइड ली जा सकती है। रोमांच के शौकीनों के लिए ये अनुभव बेहद शानदार रहने वाला है।
Jan 30 2024 8:35PM, Writer:कोमल नेगी
क्या आप भी देहरादून-मसूरी की खूबसूरती को एक ही बार में आंखों में समेट लेना चाहते हैं।
360 degree Horizon sky experience in dehradun
160 फीट की ऊंचाई पर दून की वादियों को निहारते हुए हवा में लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर इंज्वॉय करना चाहते हैं तो अब आप अपने इस सपने को सच कर सकते हैं। देहरादून-मसूरी रोड पर पर्यटक होराइजन स्काई एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं। होराइजन स्काई एक्सपीरियन्स रोमांच का दूसरा नाम है। बंजी जम्पिंग, स्काई डाइविंग और अंडर वाटर राइड के शौकीनों के लिए ये अनुभव बेहद शानदार रहने वाला है।
सैलानियों की छुट्टियों को रोमांचकारी और यादगार बनाने के लिए टूरिस्ट प्लेस पर नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं और राजधानी देहरादून में भी अपनी तरह का नया प्रयोग किया गया है। अब दून-मसूरी आने वाले पर्यटक 160 फीट की ऊंचाई पर हवा में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का आनंद ले सकते हैं। इस तरह अब देहरादून में भी स्काई एक्सपीरियंस राइड ली जा सकती है। यहां से लोग खूबसूरत वादियों के साथ सनसेट को अपने फोन में कैप्चर कर सकते हैं। दून से सटे शांत इलाके अब पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप हो रहे हैं। आज स्थिति ये है कि वीकेंड पर इन जगहों पर न सिर्फ शहर के लोगों का बल्कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों का भी तांता लगा रहता है।