image: Beautiful images of latest Snowfall in Uttarakhand

बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में दिखे खूबसूरत नजारे, पहाड़ी इलाकों में आज भी बर्फबारी के आसार

बर्फबारी से पर्यटक खुश हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई जगह सड़कों पर बर्फ जमने की वजह से आवाजाही ठप हो गई है।
Feb 22 2024 6:19PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी के बाद हर तरफ खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ में तीसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा।

Latest images of latest Snowfall in Uttarakhand

दोनों धामों में तीन फीट ताजी बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी से पर्यटक खुश हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई जगह सड़कों पर बर्फ जमने की वजह से आवाजाही ठप हो गई है। चमोली में ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने आज भी ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार जताएं हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। डीआरडीओ के रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान(डीजीआरई) ने प्रदेश के उत्तरकाशी सहित रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। आगे देखिये.. खूबसूरत तस्वीरें

केदारनाथ में बर्फबारी का मोहक दृश्य

Latest Images of snowfall in Kedarnath Dham
1 /

तीन दिनों से केदारनाथ में भी अच्छी बर्फबारी हुई और तीन फीट तक ताजी बर्फ जमी। अभी धाम में करीब छह फीट तक बर्फ है। वहीं द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, चंद्रशिला सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फ गिरी।

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का मनमोहक नजारा

Latest Images of Snowfall in Badrinath Dham
2 /

चमोली में ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नीती घाटी, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों बुग्याल सहित अन्य जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। गोपेश्वर, नंदानगर, पीपलकोटी, जोशीमठ सहित आसपास के क्षेत्रों में देर शाम बारिश हुई।

रुद्रप्रयाग के देवरिया ताल से चौखम्बा पर्वत

Mt Chaukhamba from Deoria tal latest snowfall
3 /

रुद्रप्रयाग के देवरिया ताल से चौखम्बा पर्वत का खूबसूरत नजारा देखिये...

रुद्रप्रयाग के देवरिया ताल में बर्फ़बारी की ताजा तस्वीरें

Latest Snowfall images of Deoriatal
4 /

देवरिया ताल की खूबसूरती देखकर स्वर्ग का आभास हो रहा है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home