केदारनाथ में बर्फबारी का मोहक दृश्य
1
/
तीन दिनों से केदारनाथ में भी अच्छी बर्फबारी हुई और तीन फीट तक ताजी बर्फ जमी। अभी धाम में करीब छह फीट तक बर्फ है। वहीं द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, चंद्रशिला सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फ गिरी।
बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का मनमोहक नजारा
2
/
चमोली में ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नीती घाटी, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों बुग्याल सहित अन्य जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। गोपेश्वर, नंदानगर, पीपलकोटी, जोशीमठ सहित आसपास के क्षेत्रों में देर शाम बारिश हुई।
रुद्रप्रयाग के देवरिया ताल से चौखम्बा पर्वत
3
/
रुद्रप्रयाग के देवरिया ताल से चौखम्बा पर्वत का खूबसूरत नजारा देखिये...
रुद्रप्रयाग के देवरिया ताल में बर्फ़बारी की ताजा तस्वीरें
4
/
देवरिया ताल की खूबसूरती देखकर स्वर्ग का आभास हो रहा है.