हल्द्वानी के अनुज रावत की IPL 2024 के ओपनिंग मैच में धमाकेदार बैटिंग, 25 गेंदों में जड़े 48 रन
Anuj Rawat IPL 2024: 25 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से शानदार 48 रनों की पारी खेल कर अनुज रावत ने दिल जीत लिया..
Mar 22 2024 10:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज, 22 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के 17वें संस्करण का धमाकेदार आगाज हो गया। IPL 2024 के पहले मैच में दिनेश कार्तिक और अनुज रावत के शानदार कैमियो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 173/6 पर पहुंचा दिया।
Anuj Rawat 48 runs / 25 balls in IPL 2024 Opening match
अनुज रावत ने 25 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से शानदार 48 रनों की पारी खेल कर रॉयल चैलेंजर में अपने चयन को सही साबित कर दिया। अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की बेहतरीन पारियों की मदद से RCB ने निर्धारित 20 ओवर्स में 173 रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के सामने अनुज रावत का आत्मविश्वास देखने लायक था।
इससे पहले मैच की पूर्व संध्या पर एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और पिछली आईपीएल चैंपियन टीम की बागडोर रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक और अनुज रावत के कैमियो ने आखिरी दो ओवरों में 41 रन बटोरे। पारी के अंतिम ओवरों में आरसीबी के दोनों खिलाडियों की ओर से शानदार पावर-हिटिंग देखने को मिली। CSK कैसी बल्लेबाजी करती है ये तो देखने वाली बात है पर कार्तिक और रावत अच्छा खेले। टीम को ऐसे स्कोर तक पहुंचा गए हैं, जिसे फाइटिंग टोटल कहा जा सकता है, और जिसके बचाव करने का उनके गेंदबाज प्रयास कर सकते हैं।
Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मैच 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट्स से जीता।