image: Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 Updates

उत्तराखंड: हरक सिंह रावत ने फिर बदले रंग, भाजपा का दामन थामने की तैयारी !

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल की खबरें जोरों पर हैं। इस बीच कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। चुनावी रण में कांग्रेस के लिए लगातार चुनौतियाँ बढ़ती जा रही है।
Apr 3 2024 2:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। CBI और ED के लगातार नोटिस से परेशान होकर हरक सिंह रावत आज फिर पाला बदल सकते हैं।

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 Updates

उत्तराखंड मे लोकसभा चुनाव नजदीक हैं जिस कारण राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल बनी हुई है। इस समय कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, नेता लगातार एक के बाद एक भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस वर्ष कांग्रेस का जहाज उत्तराखंड में भी डूबता हुआ नज़र आ रहा है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक शख्स अपने भविष्य को देखते हुए इस डूबते जहाज में रहना नहीं चाहते। इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत की भाजपा में शामिल होने की चर्चा से राजनीती गलियारों के बाजार गर्म है।

भाजपा में शामिल हो सकते हैं हरक सिंह रावत

पिछले महीने हुई ईडी छापेमारी में अनुकृति के लॉकर सील किए गए थे साथ ही उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए भी तलब किया था। जिसके बाद व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। अब ऐसा ही कुछ हरक सिंह रावत के साथ देखने को मिल रहा है। उन्हें भी लगातार ED के दफ़्तर से नोटिस जारी हो रहे हैं। ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में उन्हें नोटिस भेजकर 2 अप्रैल को पूछताछ हेतु हाजिर होने के लिए कहा गया था। लेकिन अचानक ईडी ने उन्हें राहत देते हुए अगले आदेश तक हरक सिंह रावत की पेशी को टाल दी है। उन्हें मिली इस राहत ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

विनोद रावत ने दिया इशारा

हरक सिंह के पूर्व करीबी विनोद रावत की फेसबुक पोस्ट ने आज सबकी ध्यान आकर्षित किया है। इन्होने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “कल मेरे पुराने मित्र फिर से भाजपा की शरण में आ रहे हैं। मैंने तब बहुत समझाया था, लेकिन वे मेरी सलाह को नज़रअंदाज़ कर रहे थे। अब आखिरकार, देर आए दुरुस्त आए, इसपर अनिल बलूनी जी का आभार” सियासी बाजार में हलचल शीर्ष पर है, कि आखिरकार कौन सा पुराना दोस्त वापस आ रहा है, जो फिर से भाजपा की शरण में लौट रहा है।

रावत जी की अदला-बदली का सफर

हरक सिंह रावत जो तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं इन्होने 1989 में बीजेपी के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। लेकिन बाद में वे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और फिर कांग्रेस में शामिल हुए। फिर इन्होने 2016 में कांग्रेस आलाकमान से बगावत कर बीजेपी का दामन थामा था। लेकिन अनुशासनहीनता के चलते उन्हें एक बार फिर से भाजपा ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया और वर्ष 2022 में वो कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले खबरें ये आ रही हैं की हरक सिंह रावत जल्द ही भारतीय जनता पार्ट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि हरक सिंह रावत ने भाजपा में शामिल होने की बात पर हामी नहीं भरी है। लेकिन यह राजनीती है यहाँ कोई भी किसी का सगा नहीं होता।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home