image: UK Board Class 10th 12th Result Today Check Online

UBSE UK Board Result 2024: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, यहाँ करें आसानी से चेक

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 30 अप्रैल, 2024 यानी आज यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
Apr 30 2024 9:19AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सोमवार को जारी विज्ञप्ति में सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय में मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे सभापति/माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट द्वारा परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी।

UK Board Class 10th 12th Result Today Check Online

30 अप्रैल 2024 यानी आज उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटर) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। हाल ही में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, नतीजे सुबह में जारी किए जाएंगे। परीक्षा में उपस्थित छात्र अपने परिणामों को उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 (स्कोर) की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर देखकर डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट रिजल्ट 2024

कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 मार्च से 06 अप्रैल तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 16 मार्च से 06 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गईं थीं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इस बार 10वीं कक्षा में 1,16379 और 12वीं में 94,768 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार परीक्षाफल पिछले सालों के मुकाबले करीब सप्ताह पहले जारी किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च को पूरी होने के बाद 10 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य भी पूरा कर लिया गया था।
उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। https://uaresults.nic.in/


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home