image: Recruitment Process For Ex-Servicemen Starts From 11 June 2024

Uttarakhand: पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 11 जून से करें आवेदन

कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों को देश की सेवा करने का फिर से मौका दिया जा रहा है। जिसमें उनकी डीएससी की भर्ती जून से शुरू होने वाली है।
May 20 2024 10:45AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कुमाऊं और नागा रेजिमेंट केंद्र के भर्ती कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 11 जून को केंद्र में पूर्व सैनिकों की डीएससी की भर्ती आयोजित होगी।

Recruitment Process For Ex-Servicemen Starts From 11 June 2024

देश की सेवा में तत्पर रहे भूतपूर्व सैनिकों को एक बार फिर से माँ भारती की सेवा करने का अवसर सरकार द्वारा दिया जा रहा है। कुमाऊं और नागा रेजिमेंट केंद्र के भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति 11 जून को केंद्र में पूर्व सैनिकों की डीएससी की भर्ती आयोजित होगी। सिपाही जनरल ड्यूटी भर्ती में 30 जून 2022 से 31 मई 2024 तक सेवानिवृत्त हुए 46 साल से कम आयु के पूर्व सैनिक भाग लेंगे। उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि सिपाही क्लर्क (एसडी) के लिए 31 जून 2019 से 30 मई 2024 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। उनकी सेवानिवृति की अवधि पांच साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 48 साल से कम और मेडिकल केटेगरी शेप-वन होना जरूरी है।

भर्ती कार्यक्रम निमानुसार होंगे

1. 10 जून को सुबह 8:00 बजे से अभ्यर्थियों की जांच होगी
2. 11 जून को सुबह 5:30 बजे प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शारीरिक मापदंड परीक्षा होगी

अपने साथ ये दस्तावेज लाएं

डिस्चार्ज बुक, एक्स टीए पर्सनेल, एजीआई एक्सटेंडेड इंश्योरेंस प्रमाण पत्र, एटीसी प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो साथ लानी होंगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home