देहरादून: नामी बिल्डर ने निर्माणधीन बिल्डिंग के सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
राजपुर रोड स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर नामी बिल्डर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। बताया जा रहा है कि वे काम के सिलसिले में काफी दिनों से डिप्रेशन में थे।
May 24 2024 4:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
राजधानी के नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी उर्फ बाबा साहनी ने राजपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। बिल्डर को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
Famous Builder Committed Suicide in Dehradun
राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ पर आज 24 मई को दोहपर करीब 1 बजे राजपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के सातवीं मंजिल से बिल्डर बाबा साहनी ने छलांग लगा दी। आनन-फानन में उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने सतेंद्र सिंह साहनी को मृत घोषित कर दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिल्डर ने यह कदम क्यों उठाया।
काफी दिनों से डिप्रेशन में थे बिल्डर
बताया जा रहा है कि वह काम के सिलसिले में काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिल्डर ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस जांच में लेनदेन का मामला होने की सम्भावना है। घटना की सूचना पुलिस को काफी समय के बाद मिली और अब मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू की जा चुकी है।
सुसाइड नोट में आया बड़े बिल्डर का नाम
मृतक के पास मिले सुसाइड नोट पर एक अन्य देहरादून के बिल्डर का नाम सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रेसकोर्स निवासी सतेंद्र सिंह साहनी के शहर में दो प्रोजेक्ट चल रहे थे। इनमें एक सहस्त्रधारा हेलीपेड व दूसरा राजपुर रोड पर था और इनपर उनकी अपनी कंपनी साहनी इंफ्रास्ट्रक्चर व साहनी इंफ्रा काम कर रही थी व इसमें करोड़ों रुपये खर्च हो रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपने सहयोगी तीन अन्य बिल्डरों का शेयर लगवा दिया। इनमें से एक बिल्डर का इसमें 75 प्रतिशत शेयर था और वह लगातार साइट पर घूमने लगा। ऐसे में अन्य दो बिल्डरों ने हाथ पीछे खींच लिए और इसके चलते प्रोजेक्ट रुक गया। अब जिस बिल्डर के 75 प्रतिशत शेयर थे उसे अपने पेंसे वापस मांगने शुरू कर दिए और इसी तनाव के चलते साहनी ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बिल्डर को हिरासत में ले लिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।