image: Daughter in law hired a contract killer to kill her mother in law

Uttarakhand: सास की चिक-चिक से परेशान थी बहु, भाई को सुपारी देकर उतारा मौत के घाट

यहां सास अक्सर बहु को प्रताड़ित करती थी जिस कारण बहु ने अपने भाई को एक लाख की सुपारी देकर मौत की नींद सुला दिया।
Jun 7 2024 12:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बीते 4 जून को महिला द्वारा अपने भाई को एक लाख की सुपारी देकर बुजुर्ग सास की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने 24 घंटे के अंतर्गत मामले का खुलासा करके बहू समेत 4 हत्यारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Daughter in law hired a contract killer to kill her mother in law

मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने लाल तप्पड़ के पास घर में रह रही बुजुर्ग महिला कुलदीप कौर का गला दबाकर हत्या कर दी। महिला के बेटे जगदेव सिंह ने डोईवाला थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर सभी तथ्यों की जांच पड़ताल की जिसके बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को हरिद्वार को बसेड़ी बस अड्डे के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

बहु ने दी थी भाई को 1 लाख की सुपारी

मामले का खुलासा करते हुई पुलिस ने बताया कि पुत्रवधू 24 वर्षीय ज्योति ने ही अपनी सास कुलदीप कौर की हत्या करने की सुपारी अपने भाई आवेश अंसारी यह उनके घर पर पिछले छह सात महीनों से पति जगदेव सिंह के साथ काम करता था उसने ज्योति को अपनी धर्म बहन बनाया था, महिला इसे भी परेशान करती थी। ज्योति ने आवेश को सास की हत्या के लिए एक लाख रुपये देना तय किया। आवेश ने इस काम के लिए अपने अन्य साथियों सोनू और राहुल को भी इसमें शामिल किया और 4 जून की रात को इन्होने कुलदीप कौर तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home