image: Important Information For Uttarakhand Teacher Recruitment

Uttarakhand: धन सिंह रावत का शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक संदेश, कहा ये गलती न करें

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती की तैयारी में जुटे अभर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
Jun 7 2024 10:53AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के 3 हजार से अधिक पदों पर भरने के लिए जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन शिक्षा मंत्री ने इसपर कुछ आदेश जारी किया है, अभ्यर्थी दो जगह से आवेदन न करें क्योंकि प्रदेश के सभी जिलों में एक ही दिन काउंसलिंग कराई जाएगी।

Important Information For Uttarakhand Teacher Recruitment

राज्य के शिक्षा मंत्री ने आदेश जारी करते हुए शिक्षा निदेशक से जिलों के अनुसार रिक्त पदों को भरने के लिए शीघ्र ही अधिसूचना जारी करने को कहा है। राज्य में इस समय बेसिक शिक्षक के तीन हजार से ज्यादा पद रिक्त है। इस सन्दर्भ में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक भर्ती में एक अभ्यर्थी दो स्थानों से आवेदन न करें, इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में एक ही दिन काउंसलिंग आयोजित होगी। शिक्षा मंत्री ने सहायक अध्यापक एलटी की प्रस्तावित भर्ती की जानकारी ली और इस संबंध में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष से बातचीत की और कहा है कि भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से जल्द आवेदन मांगे जाए।

बीएड और एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे

बैठक में बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों के तबादलों पर भी चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया कि तबादला प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा कर पात्र शिक्षकों के तबादले किए जाएं। शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षकों की सेवा नियमावली में भी बदलाव किया है। अब आगामी भर्ती में बीएड और एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे। केवल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से डीएलएड कर चुके अभ्यर्थी ही शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home