image: Married woman murdered for dowry

Uttarakhand: कार और पांच लाख कैश न देने पर ससुराल वालों ने कर दी विवाहिता की हत्या

आधुनिक विचारधारा रखने वाला समाज आज भी दहेज़ के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यह एक कड़वी सच्चाई है कि शिक्षा और प्रगति के बावजूद, दहेज़ प्रथा हमारे समाज में गहराई से जड़ें जमाए हुए है।
Jun 7 2024 4:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहाँ एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और मृतक युवती के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज़ के चलते हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुराल वाले कार और पांच लाख कैश की डिमांड कर रहे थे। इसके चलते इन्होने जहर देकर युवती को मार दिया।

Girl murdered by in-laws for not giving car and Rs 5 lakh cash

समाज में दहेज़ प्रथा आज भी कई मासूमों की जान ले रहा है। ऐसा ही एक मामला रुड़की के भगवानपुर का है जहाँ पर फरमान ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन गुलबहार की शादी तीन साल पहले भगवानपुर के सरठेड़ी गांव निवासी सलमान से हुई थी। शादी में हमने नौ लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान दिया था लेकिन ये लोग इस दहेज़ से तब भी खुश नहीं थे। ससुराल वाले दहेज़ के नाम पर फिर से पांच लाख रुपए नकद और कार के डिमांड करने लगे और गुलबहार को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 31 मई को बहन ने फोन करके बताया कि ससुराल वाले उसे दहेज़ की डिमांड कर रहे हैं और अगर दहेज़ नहीं दिया तो वो जान से मार देंगे।

चेहरे पर थे चोट के निशान

1 जून को सूचना मिली कि ससुराल वालों ने उसे जहर दे दिया है। मायके वाले आनन-फानन में वहां पहुंचे तो जानकारी मिली कि ये लोग उसे रुड़की के किसी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए हैं। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जब मायके वाले पहुंचे तो देखा उसके चेहरे पर चोट के निशांत और दांत भी टूटे हुए थे। भाई ने उसके पति समेत पांच नामजद के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home