Uttarakhand: युवती को शराब पिलाकर किया दुष्कर्म, महिला सहित 3 लोगों पर केस दर्ज
यहाँ एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है, जिसमें 2 युवकों के साथ एक युवती भी शामिल है।
Jun 13 2024 12:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
रिश्तेदारों ने शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया, पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Attempting To Rape A Girl in Haldwani
मिली जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करके बताया है कि उसकी एक महिला रिश्तेदार ने उसे दुग्ध संघ में ट्रेनिंग के बहाने अपने घर पर बुलाया। लेकिन जब वह उसके घर पहुंची तो उसने कहा कि किसी कारणवश अभी ट्रेनिंग रद्द हो गई ही कुछ दिन बाद से शुरू होगी। इसके बाद 8 जून को महिला अपने दो दोस्तों प्रशांत और भास्कर के साथ घूमने गई और फिर यहाँ सभी ने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया, इस दौरान आरोपियों ने उसे कोल्ड्रिंक बताकर शराब पिला दी, फिर सभी घर आकर एक कमरे में सो गए।
कपडे फाड़कर जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि देर रात को भास्कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, लेकिन जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने कपडे फाड़ दिए और इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी, और कहा गया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने अपने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 323, 354, 354क, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।