हल्द्वानी: समोसे का लालच देकर 8 साल के मासूम से हैवानियत, कूड़ा-कबाड़ बीनता है कुकर्मी
बनभूलपुरा में एक आठ साल के बच्चे के साथ युवक ने जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया है, आरोपी कूड़ा-कबाड़ बीनने का काम करता है।
Jul 3 2024 10:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बच्चे की माँ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करके बताया कि वह लोगों के घरों में साफ़-सफाई का कार्य करती है इस दौरान घर पर बच्चा अकेला था और आरोपी युवक उसे समोसे के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ गन्दा काम किया।
Raped An 8 Year Old Innocent child in Haldwani
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके पांच बच्चे है और वह लोगों के घरों में काम करती है। बीते दिन वह रोज की तरह काम पर गई हुई थी और इस दौरान उसका आठ साल का बेटा घर पर था। इसी बीच इंदिरानगर का एक युवक उनके घर पर आया और बेटे को अपने साथ समोसे के बहाने घर ले गया। घर ले जाकर आरोपी युवक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया और धमकी दी अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा।
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
महिला ने बताया कि जब बेटे ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो उसे विश्वास नहीं हुआ। लेकिन बाद में बेटे की स्थिति और उसके द्वारा बताए गए घटनाक्रम ने उसे सच्चाई मानने पर मजबूर कर दिया। महिला ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कर्यवाही करने की गुहार लगाई है। एसओ बनभूलपुरा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।