Uttarakhand: खेतों में काम कर रही नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया दरिंदा, फिर दिया कुकर्म को अंजाम
पहाड़ों में भी अब बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, हर दिन पर्वतीय जिलों से दुष्कर्म के मामलों की खबरें आती हैं, जो यह दिखाती हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर कमी है।
Jul 4 2024 12:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कुछ दिन पूर्व यहाँ किसान की एक नाबालिग बेटी जो खेतों में काम कर रही थी उसे एक युवक बहला फुसलाकर ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर आप बीती परिजनों को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
A Boy Raped A Minor in Almora
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने पटवारी चौकी में आकर 29 जून को तहरीर दी थी, कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 28 जून को खेतों में काम कर रही थी इस दौरान वहां युवक गोपाल सिंह आया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, फिर युवक ने उसके साथ घिनोना काम किया। इस पूरी घटना की जानकारी नाबालिग ने घर आकर अपने परिजनों को दी जिसे सुनकर सभी स्तब्ध हो गए।
आरोपी को भेजा गया जेल
आरोपी युवक ताड़ीखेत के पौड़ा कोठार गांव का निवासी है, मुकदमा दर्ज होने के बाद तलाश में जगह-जगह छापेमारी की गई और मंगलवार को राजस्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राजस्व पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद पूरे विकासखंड में हड़कंप मचा हुआ है।