image: A Woman From Uttarakhand Lost Her Life in The Hathras Satsang Stampede

हाथरस भगदड़ में गई उत्तराखंड की एक महिला की जान, तथाकथित ‘बाबा’ के दर्शन करने गई थी

यूपी के हाथरस में राजिंदर कालिया उर्फ़ भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक उत्तराखंड में महिला भी शामिल थी।
Jul 4 2024 1:51PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हाथरस में हुई घटना ने कई परिवारों को उजाड़ दिया, बाबा राजिंदर कालिया की तलाश के लिए पुलिस टीम हर जगह दबिश दे रही है। खटीमा की 40 वर्षीय द्रोपदी भी यहाँ बाबा के सत्संग में शामिल होने गई थी लेकिन भगदड़ में उसकी भी जान चली गई।

A Woman From Uttarakhand Lost Her Life in The Hathras Satsang Stampede

हाथरस हादसे में मारे गए लोगों में 100 से अधिक की जान गई हैं जिसमे सबसे अधिक महिलाएं थी। इस सत्संग में हुई मौत का मातम पूरे देशभर में छा गया है। इस दुखद घटना के गुनहगार की तलाश की जा रही है। आखिर किसकी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ है? पुलिस की तरफ से भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस सारे पहलुओं की जांच कर रही है।

परिवार और गाँव वालों के साथ गए थे सत्संग सुनने

मिली जानकारी के अनुसार खटीमा के मोहम्मदपुर भुड़िया थारुपट्टी निवासी द्रोपदी पत्नी करम सिंह अपने परिवार एवं गांव के लोगों के साथ बस से हाथरस में हुए सत्संग में शामिल होने गई थी। भगदड़ के दौरान उसकी भी मृत्यु इस हादसे में हुई और बिना पोस्टमार्टम किए परिवार और गाँव के लोग उसके शव को वापस लाए, जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home