Uttarakhand: 2 बच्चों के बाप को चढ़ा इश्क़ का बुखार, मारपीट कर प्रेमिका की शादी तुड़वाई.. मुकदमा दर्ज
यहाँ दो बच्चों के पिता को पड़ोस की युवती से प्रेम हो गया। जब युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
Aug 17 2024 7:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के परिवार का कहना है कि आरोपित ने युवती को बहला-फुसला कर दोस्ती की थी।
The Father Of Two Children Broke The Marriage Of The Girl
अबरार अहमद निवासी गौला गेट टनकपुर रोड ने पुलिस को जानकारी दी कि पांच साल पहले उसकी बहन का विवाह उत्तर प्रदेश के स्वार रामपुर निवासी एक युवक से तय हुआ था। इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला शादाब जो एक विवाहित व्यक्ति और दो बच्चों का पिता है, उसने बहन को अपने जाल में फंसाया। शादाब ने बहन को बहला-फुसला कर दोस्ती की और उसके साथ कई अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए। जब शादाब को यह पता चला कि बहन का रिश्ता तय हो गया है, तो उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया और शादी के बाद फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
फोटो और वीडियो दिखाकर तुड़वाया रिस्ता
बहन ने अपने परिवार को इसके बारे में बताया फिर परिवार ने शादाब को समझाने की कोशिश की लेकिन युवक ने उसकी फोटो और वीडियो बहन के होने वाले पति को भेज दी। इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर होने वाले पति ने रिश्ता तोड़ दिया। 15 अगस्त की रात शादाब ने उनके घर जाकर बहन और परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने परिवार के सदस्यों के साथ हाथापाई की जिसमें अजमत खां और रहीम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बेस अस्पताल और एसटीएच में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ धमकी, मारपीट, गालीगलौज और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।