सफलता की सीढ़ी पर पहला कदम आत्मविश्वास होता है, दूसरा निरंतर प्रयास, और तीसरा धैर्यपूर्वक अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना। ऐसा की कुछ करके जनपद रुद्रप्रयाग के युवाओं ने बेहतरीन सफलता पाई है।
Sep 2 2024 12:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जिले के आठ अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में कुल 289 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जानिए सभी अभ्यर्थियों के बारे में विस्तार से।
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में जनपद रुद्रप्रयाग के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सफलता का परचम लहराया है। आठ युवाओं ने पीसीएस परीक्षा पास कर विभिन्न विभागों में अधिकारी के पद प्राप्त किए हैं। इन युवाओं की सफलता से न केवल उनके परिजनों में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे जिले में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है। उनकी इस उपलब्धि ने अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है।
अभिलाष गैरोला का चयन कारागार अधीक्षक के पद पर
1
/
कंडारा गांव के अभिलाष गैरोला का चयन कारागार अधीक्षक के पद पर हुआ है। वर्तमान में वे प्रभारी आरटीओ काशीपुर में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुप्तकाशी से प्राप्त की और बीएससी तथा एमए इतिहास की पढ़ाई देहरादून से की। अभिलाष ने SSB कमांडेंट के पद पर कार्य किया और उसके बाद उत्तराखंड परिवहन विभाग में सेवाएं दीं। वे IAS परीक्षा के इंटरव्यू तक दो बार पहुंचे लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने प्रयास जारी रखा है और उनकी IAS बनने की कोशिश अब भी चल रही है।
अक्षिता भट्ट का चयन उद्यान विकास अधिकारी के पद पर
2
/
अगस्त्यमुनि की अक्षिता भट्ट का चयन उद्यान विकास अधिकारी के पद पर हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ भट्ट की पुत्री अक्षिता ने इससे पूर्व लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ब्लूमिंग बड्स स्कूल से प्राप्त की और इंटर की पढ़ाई एसजीआरआर देहरादून से की। अक्षिता की मां बबली भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं।
अंकित राज का चयन एसडीएम के पद पर
3
/
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के फलई गांव के अंकित राज का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर, गंगानगर से प्राप्त की और इंटर की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार से उत्तीर्ण की। द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के बाद अंकित ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की। वर्तमान में वह नैनीताल हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और इस वर्ष उन्होंने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। उनके पिता मदन राज कीर्तिनगर में बीओ कार्यालय में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी हैं और उनकी माता, रंजना देवी, गृहणी हैं।
भूपेंद्र ढौंडियाल का चयन उपशिक्षा अधिकारी पद पर
4
/
रुद्रप्रयाग की केदारघाटी के गुप्तकाशी के रहने वाले भूपेंद्र ढोंढियाल का चयन उपशिक्षा अधिकारी पद पर हुआ है। तीन भाइयों में सबसे छोटे भूपेंद्र ढौंडियाल की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में हुई है। पिता गुप्तकाशी एक्सचेंज ऑफिस में कार्यरत रहे। भूपेंद्र माता पिता के साथ ही बड़े भाइयों अरुण और राजेन्द्र को भी अपनी सफलता का श्रेय देते हैं।
दीपक सेमवाल जखोली डांगी खोड़ - सहायक आयुक्त कर विभाग
5
/
रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक से भी खुशखबरी है, यहां के डांगी खोड़ क्षेत्र के दीपक सेमवाल ने PCS 2021 परीक्षा में सफलता पाई है और उनका चयन कर विभाग में सहायक आयुक्त पद पर हुआ है।
गुंजन खोनियाल का चयन सहायक आयुक्त के पद पर
6
/
विकासखंड अगस्त्यमुनि के डांगी गुनाऊं की गुंजन खोनियाल को राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्ति मिली है। गुंजन की प्रारंभिक शिक्षा चोपता में ही हुई है और उनके पिता विनोद खोनियाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपता में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।
नेहा भट्ट का चयन उपशिक्षा अधिकारी के पद पर
7
/
रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड अगस्त्यमुनि के कोठेड़ा ग्राम सभा की नेहा भट्ट ग्राम का चयन उपशिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। नेहा की सफलता पर परिवार के साथ ही पूरा गांव भी खुशियां मना रहा है। कोठेडा से ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाली नेहा अपनी सफलता का श्री अपने गुरुजनों और माता पिता को देती हैं।
पवन सिंह कंडारी का चयन खंड विकास अधिकारी के पद पर
8
/
विकासखंड अगस्त्यमुनि के जगोठ ग्राम निवासी पवन सिंह कंडारी का चयन खंड विकास अधिकारी (BDO) के पद पर हुआ है। वर्तमान में वे लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पवन के पिता लोकपाल कंडारी का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, जबकि उनकी माता कुसुम देवी गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में कार्यरत हैं। पवन ने अपनी इंटर की शिक्षा राइका मनसूना से और ग्रेजुएशन डीबीएस कॉलेज देहरादून से पूरी की है।
समीरण भट्ट का चयन पुलिस उपाधीक्षक के पद पर
9
/
मेरिट लिस्ट में सातवीं रैंक हासिल करने वाले समीरण भट्ट का चयन पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पद पर हुआ है। समीरण मूलतः रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम गुनाऊँ के निवासी हैं, हालांकि वर्तमान में उनका परिवार रुद्रप्रयाग नगर के हितडांग में रह रहा है। उनके पिता शिवप्रसाद भट्ट उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती लक्ष्मी भट्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौठीया भरदार में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं।
योगेंद्र सेमवाल का चयन उप शिक्षा अधिकारी पद पर
10
/
तहसील बसुकेदार के किमाणा दानकोट गाँव के युवा योगेंद्र सेमवाल का चयन उप शिक्षा अधिकारी पद पर हुआ है। योगेंद्र की सफलता के पीछे उनकी लगन और मेहनत का योगदान है, जिसे उनके माता-पिता श्रीमती कमला देवी और आईटीबीपी से सेवानिवृत्त पिता घनश्याम दत्त सेमवाल ने भी सराहा है। योगेंद्र ने अपनी शिक्षा दीक्षा श्रीनगर से प्राप्त की है।
नितिन नौटियाल का चयन जिला उद्यान अधिकारी के पद पर
11
/
नगर पंचायत तिलवाड़ा सुमाड़ी वार्ड के निवासी श्रीनंद प्रसाद नौटियाल के सुपुत्र नितिन नौटियाल का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (PCS) में जिला उद्यान अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। नितिन की कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद ने इस सफलता को संभव बनाया। तिलवाड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता हैप्पी असवाल ने नितिन को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आपके दृढ़ संकल्प और मेहनत का प्रमाण है, जो आपके व्यक्तित्व को पूरी तरह से परिभाषित करती है।