उत्तराखंड: मुंबई से पहली बार चली बदरी-केदार-कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस, कल पंहुचेगी ऋषिकेश
लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बदरी-केदार-कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस की पहली यात्रा शुरू हो चुकी है। शनिवार 5 अक्टूबर को ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर पहुंचेगी।
Oct 4 2024 10:17AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC ) ने उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) के साथ मिलकर बदरी-केदार कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की थी। जिसकी पहली यात्रा कल 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।
Badri Kedar Kartik Swami Express ran for the first time from Mumbai
गुरुवार 3 अक्टूबर को बदरी-केदार-कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस मुंबई से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुकी है और शनिवार 5 अक्टूबर को ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बदरी-केदार और श्री कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस 15:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना हुई, ट्रेन में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुल 270 यात्री सवार थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस ट्रेन की शुरुआत की सराहना की है, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड के आस्था के समृद्ध केंद्रों और छिपे हुए रत्नों की सैर कराने का प्रयास कर रही है। सीएम धामी ने आगे कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित श्री कार्तिक स्वामी मंदिर धीरे-धीरे एक लोकप्रिय तीर्थस्थल बनता जा रहा है। और देश भर के भक्त यहां दर्शन करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी (BJP) सरकार कार्तिक स्वामी मंदिर के निकटतम गावों में पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने की योजना बना रही है।
बदरी-केदार सहित अन्य पर्यटन स्थलों को कवर करेगी ये ट्रेन
राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि IRCTC के सहयोग से उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की पहल पर शुरू किए गए इस पैकेज में तीर्थयात्रियों को 11 दिन और 10 रातों में उत्तराखंड के अनेक पवित्र धार्मिक स्थलों की व्यापक यात्रा कराई जाएगी।
IRCTC और UTDB का इस ट्रेन को शुरू करने लक्ष्य था कि इससे केदारनाथ और बदरीनाथ सहित उत्तराखंड के अन्य धामों को कवर किया जायेगा। इसके अलावा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थल भी इस यात्रा कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इस यात्रा में केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की पुष्टि की जाएगी।