image: ITBP Provides Adventure Tourism Training for Youth in Uttarakhand

Uttarakhand: युवाओं को ITBP देगी साहसिक पर्यटन क्षेत्र में प्रशिक्षण, 2 हफ्ते में मिलेगा सर्टिफिकेट

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इसमें पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स, रॉक क्लाइंबिंग और वॉल क्लाइंबिंग जैसे रोमांचक खेलों की ट्रेनिंग शामिल होगी।
Oct 10 2024 2:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। आइटीबीपी ने इस संबंध में अपना प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया है। सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेने वाली है।

ITBP Provides Adventure Tourism Training for Unemployed Youth in Uttarakhand

उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। मसूरी, ऋषिकेश, देवप्रयाग और मुक्तेश्वर जैसे कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर साहसिक खेलों से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस वृद्धि के साथ प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता भी बढ़ रही है। इस संदर्भ में शासन ने इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) से संपर्क किया है, जिसके बाद ITBP ने शासन को अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।

साहसिक पर्यटन के लिए ITBP का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित

प्रस्ताव के अनुसार ITBP जल क्रीड़ा के क्षेत्र में 240 व्यक्तियों का एक समूह बनाकर प्रशिक्षण देने की योजना बना रहा है, जिसमें 183 युवक और 57 युवतियाँ शामिल होंगी। यह प्रशिक्षण दो सप्ताह तक चलेगा और इस दौरान युवाओं को नदी की जानकारी, राफ्टिंग तकनीक और प्राथमिक चिकित्सा की शिक्षा दी जाएगी। ITBP के अनुभवी प्रशिक्षक इस कार्यक्रम को संचालित करेंगे और प्रशिक्षण समाप्त होने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रशिक्षुओं के रहने और खाने के लिए अनुमानित व्यय का भी विवरण शासन को भेजा गया है और अब शासन इस प्रस्ताव पर निर्णय लेने की प्रक्रिया में है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home