image: Students climbed roof of PG college in Agastyamuni with petrol

उत्तराखंड: अगस्त्यमुनि में डिग्री कॉलेज की छत पर पेट्रोल लेकर चढ़े छात्रनेता, ये थी वजह

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्रसंघ के आठ छात्र कॉलेज के मुख्य परिसर की छत पर चढ़ गए। इन सारे छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी की अगुवाई में अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की।
Nov 5 2024 7:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों में आक्रोश बढ़ गया। आज छात्र संघ के आठ सदस्य पेट्रोल लेकर महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए। छात्रों में वहां पर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।

Students climbed roof of degree college in Agastyamuni with petrol

मंगलवार 15 नवंबर को सुबह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्रसंघ के आठ छात्र कॉलेज के मुख्य परिसर की छत पर चढ़ गए। इन सारे छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी की अगुवाई में अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि ये सारे छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं। इनमें अभिषेक सेमवाल, अभिनव भट्ट, भानु चमोला, गौरव भट्ट, आर्यन करासी आदि शामिल थे।
दरअसल, अगस्त्यमुनि डिग्री कॉलेज के ये छात्र बैक पेपर के रिजल्ट समय से जारी न करने और अगले सेमेस्टर की फीस एडवांस लेने को लेकर आक्रोशित थे। छात्रों का ये भी कहना है कि अलग सेमेस्टर की परीक्षा के बीच में उनको पढ़ने का समय नहीं मिल पाता है, एक सेमेस्टर की परीक्षा होने तुरंत बाद ही अगले सेमेस्टर के एग्जाम शुरू हो जाते हैं। इससे छात्रों के रिजल्ट्स पर फर्क पड़ता है और बहुत अधिक संख्या में छात्रों पर बैक लग जाती है। छात्रों की मांग है कि उनके परीक्षा की कॉपियों को दुबारा चेक किया जाए।

पुलिस-प्रशासन पहुंचा तब शांत हुए छात्र

महाविद्यालय के अधिकारीयों ने ये सूचना पर अगस्तयमुनि पुलिस को दी, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव चौहान अपनी टीम के साथ कॉलेज परिसर में पहुंचे। पुलिस टीम ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान तहसीलदार रूद्रप्रयाग रामकिशोर ध्यानी भी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में छात्रों की वार्ता श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तथा समर्थ पोर्टल प्रभारी से कराई गई। उन्होंने छात्रों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने एक हफ्ते का समय देते हुए आन्दोलन को स्थगित किया। छात्रों ने कहा कि अगर एक हफ्ते में उनकी मांग पूरी नहीं की गई वे उग्र आंदोलन करेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home