image: Uttarkashi Girl taking coaching in Dehradun raped

Uttarakhand News: देहरादून में कोचिंग कर रही उत्तरकाशी की युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

राजधानी देहरादून में फिर से एक हैवान ने बेटी की अस्मिता को तार-तार किया है। उत्तरकाशी जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। आरोपी ने धमकी से लेकर शादी तक सारे पैंतरे आजमाए।
Nov 7 2024 8:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पहाड़ की एक बेटी जो पढ़ने-लिखने के लिए घर से बाहर आई थी, उसके साथ देहरादून में दुष्कर्म हुआ है। आरोपी ने युवती बारे में किसी को ना बताने की धमकी भी दी, और खुद को बचाने के लिए उसे शादी करने का झांसा देने की भी कोशिश की।

Uttarkashi Girl taking coaching in Dehradun raped

किसी तरह पीड़िता ने हिम्मत कर मामले की जानकारी अपने पिता को दी तो आरोपी की गन्दी हरकत सामने आई। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। डालनवाला थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद की एक 19 वर्षीय युवती पिछले डेढ़ साल से देहरादून के करनपुर इलाके में रहकर ऑनलाइन नीट की कोचिंग कर रही है। नीट की तैयारी के लिए वह एक लाइब्रेरी भी जाती है। करीब डेढ़ महीने पहले लाइब्रेरी में उसकी मुलाकात करनपुर के निवासी राजेंद्र चौहान से हुई। इस दौरान दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी।

जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 16-17 अक्तूबर को आरोपी ने युवती को अपने कमरे पर बुलाया। जब युवती उसके कमरे में पहुंची तो, आरोपी राजेंद्र के उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे ये बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस कारण से काफी दिनों तक चुप रही, लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर इस बारे में अपने पिता को बताया और फिर डालनवाला थाने में शिकायत शिकायत दर्ज करवाई।

मुकदमा दर्ज

इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र के खिलाफ थाना डालनवाला में पीड़िता और उसके पिता की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही वो पकड़ा जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home