image: DM Savin Bansal and SSP Ajay Singh inspected city on a bike

Dehradun News: DM सविन बंसल और SSP अजय सिंह का अनूठा अंदाज, बुलेट पर घूमकर जानी समस्याएं

देहरादून डीएम सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बाइक ने बाइक पर राजधानी की सुरक्षा और व्यवस्था का निरीक्षण किया। ये हाल के दिनों में दूसरी बार है..
Nov 12 2024 1:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

डीएम सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बाइक ने बुलेट पर उत्तराखंड की राजधानी की सुरक्षा और व्यवस्था का निरीक्षण किया। ये हाल के दिनों में दूसरी बार है जब दोनों आला अधिकारी एक साथ बुलेट पर समस्याएं देखने निकल पड़े।

DM Savin Bansal and SSP Ajay Singh inspected city on a Bullet

सोमवार को दुपहिया वाहन से DM और SSP ने देहरादून शहर का द्धितीय निरीक्षण किया। बुलेट पर आगे DM तो पीछे SSP बैठे थे। इस दौरान उनके साथ नगर मजिस्टेट प्रत्युष सिंह, SP यातायात मुकेश कुमार, सहित लोनिव, एनएच आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी थे। सभी अधिकारियों ने देहरादून के राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, ISBT, लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया।

अतिक्रमण, पार्किंग, यातायात आदि पर पैनी नजर

DM Savin Bansal and SSP Ajay Singh on Bullet
1 /

इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट की संभावना, चौराहे का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण, अतिक्रमण, पार्किंग, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज, आदि समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम बंसल ने गांधी पार्क, एमकेपी चौक एवं लालपुल पर पिंक बूथ तथा लालपुल के समीप पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात लाईट मरम्मत करने की और जिन चौराहों पर लाईट लगाने की आवश्यकता है वहां के लिए पुलिस विभाग से प्रस्ताव मांगे। डीएम ने रिस्पना पुल, आईएसबीटी एवं प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को लेकर एनएच, लोनिवि एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आख्या सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इन समस्याओं के अगले मानसून से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home