image: Priority for Women in Grain Seller Posts

उत्तराखंड में सस्ता-गल्ला विक्रेताओं के खाली पदों पर महिलाओं को मिलेगा मौका: मंत्री रेखा आर्य

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने 28 नवंबर को खाद्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। इसमें सस्ता गल्ला विक्रेताओं के रिक्त पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात प्रमुखता से उठाई।
Nov 29 2024 8:52AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट की पूर्व स्वीकृत योजनाओं पर अधिकारियों से अपडेट लिया। साथ ही विभाग को दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की।

Priority for Women in Grain Seller Posts

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक में मुफ्त गैस रिफिलिंग योजना की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से इस योजना का लाभ जल्द से जल्द लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए डीबीटी प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में नमक पोषण योजना और एनएफएसए के तहत राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने राशन ठेकेदारों के ढुलान भाड़े का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने की बात कही। मंत्री ने राज्य सरकार को ठेकेदारों का भुगतान अपने स्तर से करने और इसके लिए भारत सरकार से प्राप्त धनराशि को राज्य के हिस्से में शामिल करने के उपायों पर चर्चा की।

सस्ता गल्ला विक्रेताओं में महिलाओं को प्राथमिकता

महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए मंत्री रेखा आर्या ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के रिक्त पदों पर महिलाओं को विशेष आरक्षण देने की योजना पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस योजना का मसौदा शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। मंत्री ने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि रिक्त पदों के आवंटन में महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर मिलें, ताकि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home