Uttarakhand: किन्नर के साथ अप्राकृतिक सेक्स के शौक ने ली TATA कर्मचारी की जान, मिली सर कटी लाश
आरोपी पर 80 हजार का कर्जा था। स्कूटी को बेचकर उसने अपना कर्जा चुकाने का प्लान बनाया, खुद को किन्नर बताया और अप्राकृतिक सेक्स के लिए उकसाया, लालच में नरेंद्र खाती जंगल में चला गया।
Dec 4 2024 11:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पंतनगर थाना क्षेत्र से पिछले 6 दिनों से लापता व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Desire of unnatural sex took life of Tata employee
एसएसपी ने बताया कि 28 नवंबर को लक्ष्मण सिंह बंगला निवासी तिवारीनगर बिंदुखत्ता ने सूचना दी कि उनके साढू भाई नरेंद्र सिंह खाती टाटा कंपनी में कार्यरत थे। 28 नवंबर की प्रातः टाटा मोर्टस कंपनी सिड़कुल कार्य से गए थे, किंतु वापस नहीं आए। सूचना पर थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो पकड़ में आया हत्यारा
इसके बाद पंतनगर थाना क्षेत्रांतर्गत कई सीसीटीवी कैमरों व गुमशुदा के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया। थाना क्षेत्र व सरहदी थाना क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया, जिनके आधार पर मंगलवार को सौरभ कुमार उर्फ गौरव पुत्र राजा राम निवासी ईश्वरपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर को हिरासत में ले लिया गया।
किन्नर बताकर अप्राकृतिक सेक्स के लिए उकसाया
1
/
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 28 नवंबर को वह अपने बड़े भाई अनूप सिंह के साले से मिलने गया था। लगभग 2 बजे दोपहर जब वह नगला तिराहे से रुद्रपुर की तरफ वापस घर पैदल आ रहा था, तभी नगला तिराहे से रुद्रपुर की तरफ टोल प्लाजा से पहले पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी के साथ खड़ा मिला। आरोपी ने बताया कि उस पर लगभग 80 हजार का कर्जा था। स्कूटी को बेचकर उसने अपना कर्जा चुकाने का प्लान बनाया। उसने खुद को किन्नर बताया और अप्राकृतिक सेक्स के लिए उकसाया, जिसके लालच में नरेंद्र खाती जंगल में चला गया। मौका पाकर सौरभ ने चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी व उसके शव को वहीं झाड़ियों में छिपाकर, उसका मोबाईल फोन व उसकी जेब से स्कूटी की चाबी लेकर सड़क पर आकर स्कूटी लेकर फरार हो गया।