image: Babita of Suri village became SDM for a day

उत्तराखंड: पहाड़ के सूरी गांव की बबीता बनी एक दिन की SDM, IAS राहुल आनंद की शानदार पहल

उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के पहाड़ों में बसे सूरी गांव की रहने वाली, स्कूल की छात्रा बबीता परिहार को एक दिन का एसडीएम बनाया गया।
Dec 25 2024 1:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में पहाड़ों पर बसे खूबसूरत सूरी गांव की बबिता परिहार को बीते 24 दिसंबर को एक दिन के लिए SDM बनाया गया। अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के एसडीम IAS राहुल आनंद ने बेटियों के उत्साह वर्धन के लिए यह इनिशिएटिव लिया है।

Babita of Suri village became SDM for a day

राजकीय इंटर कॉलेज चमुधार मे सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, इसमें सूरी गांव की बबीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बबीता और उस जैसी ही और भी कई बेटियों के उत्साह वर्धन, प्रेरणा स्रोत और हौसला अफजाई के लिए रानीखेत के एसडीएम आइएएस राहुल आनंद ने बबीता एक दिन का SDM बनाया।

गरीब घर की बेटी है बबीता

Babita of Suri village became SDM for a day
1 /

राजकीय इंटर कॉलेज जमदार में आयोजित हुई सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान परीक्षा की विजेता रही बबीता एक गरीब घर की बेटी हैं। बबीता परिहार ने सामान्य ज्ञान परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया तो अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के एसडीम IAS राहुल आनंद ने बबिता को एक दिन के लिए SDM की कुर्सी पर बैठा दिया। 24 दिसंबर को बबीता परिहार को एक दिन का एसडीएम बनाया गया। IAS राहुल आनंद ने बेटियों के उत्साह वर्धन के लिए यह इनिशिएटिव लिया है। राज्य समीक्षा की ओर से भी रानीखेत की बेटी को बहुत शुभकामनाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home