image: Video of spitting on rotis at Uttarayan fair goes viral

उत्तराखंड के उत्तरायणी मेले में थूक जिहाद, वायरल हुआ रोटियां बनाने का वीडियो

शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर उत्तरायणी मेले की एक दुकान में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल विडियो में दिख रहा है की दुकान में एक समुदाय विशेष का व्यक्ति तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूक रहा है।
Jan 18 2025 2:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बार-बार चेताने के बाद भी देवभूमि में थूक-जिहाद के मामले बंद नहीं हो रहे हैं. समुदाय विशेष के लोगों द्वारा खाने में थूक डालने के मामले आए दिन उजागर होते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बागेश्वर में हो रहे उत्तरायणी मेले से सामने आ रहा है.

Video of spitting on rotis at Uttarayan fair goes viral

बागेश्वर जनपद में लगने वाले उत्तरायणी मेले में एक बाहर से आए समुदाय विशेष के व्यक्ति का रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो प्रशासन की नजर में आते ही मामले में त्वरित जांच की गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रोटियां पकाने से पहले उन पर थूक रहा था

बागेश्वर जिले में इन दिनों उत्तरायणी का मेला लगा हुआ है, जिसमें दूसरे राज्यों के व्यापारियों ने भी अपनी दुकाने लगाई हुई हैं. इसी बीच शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर उत्तरायणी मेले की एक दुकान में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल विडियो में दिख रहा है की दुकान में एक समुदाय विशेष का व्यक्ति तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूक रहा है। वायरल विडियो प्रशासन के सामने आते ही इस मामले पर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।

दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

मामले की जांच करते हुए जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडेय, तहसीलदार दलीप सिंह, ईओ मोहम्मन यामीन शेख, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम उस दुकान के मालिक और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए। उन लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी 30 वर्षीय आमिर, निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और 25 वर्षीय फिरासत, निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ 196(1) /274/ 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम इस मामले की जांच कर में जुटी हुई है, वहीं घटना के बाद से बजरंग दल ने आक्रोश में आ गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home