ऋषिकेश: BJP महिला नेता के मास्टर दिनेश पर छेड़छाड़ के आरोप झूठे, लोगों ने काटा बवाल.. हाईवे जाम
उत्तराखंड पुलिस भी सब कुछ देखने-सुनने के बाद दिनेश चंद्र मास्टर पर छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमे दर्ज कर देती है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में इस वक्त अलग ही लेवल की राजनीति चल रही है।
Mar 24 2025 2:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
BJP महिला नेता ने अभद्रता और छेड़छाड़ के दिनेश चंद्र मास्टर पर आरोप लगा दिए, जिसके बाद रायवाला थाने में मास्टर दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। लोगों ने इसके बाद हाईवे जाम करते हुए रायवाला थाने का घेराव कर दिया।
BJP leader false molestation allegations against Master Dinesh
उत्तराखंड के ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गजब राजनीति चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता ने अपने साथ अभद्रता और छेड़छाड़ के झूठे आरोप में दिनेश चंद्र मास्टर पर मुकदमा दर्ज कर दिया। यह वीडियो इससे पहले सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था। जिसमें सारे आम खड़ी भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता, पुलिस के सामने ही, भीड़ में खड़े दिनेश चंद्र मास्टर पर झूठे आरोप लगा रही है। इसके बाद दिनेश चंद्र मास्टर सहित 6 व्यक्तियों पर जब मुकदमा दर्ज हो गया तो आम जनता का गुस्सा ऋषिकेश के रायवाला में भड़क उठा।
पब्लिक का गुस्सा: बीजेपी नेता लगा रही झूठे आरोप
लोगों का कहना है कि भाजपा महिला नेता झूठे आरोप लगाकर मास्टर दिनेश चंद्र को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जनता का कहना है कि इसमें भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता की "पहाड़-विरोधी" सोच का ही मुशायरा हो रहा है, उत्तराखंड पुलिस भी सब कुछ देखने-सुनने के बाद दिनेश चंद्र मास्टर पर झूठे आरोप में मुकदमे दर्ज कर देती है।
मास्टर दिनेश चंद्र पर ये हैं आरोप
दरअसल, लक्ष्मी गुरुंग नामक लोकल BJP महिला नेता ने पुलिस में तहरीर दी कि बीते 11 मार्च को राणा फार्म हाउस खैरी-खुर्द श्यामपुर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी स्कूटी से जा रही थी। खैरी-खुर्द के पास हिमांशु पंवार, दिनेश चंद्र मास्टर, बाबी रांगड़ और लालमणि रतूड़ी आदि कुछ लोग भीड़ जमाकर खड़े थे। BJP महिला नेता ने आरोप लगाए कि उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और बदसलूकी की गई। आरोप हैं कि इन लोगों ने उसके साथ खींचतान करते हुए कपड़े फाड़े और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डाली। जिस पर अभद्र टिप्पणी की गई।
पॉलिटिकल दबाव में काम कर रही पुलिस
रायवाला में उत्तराखंड पुलिस पर पॉलिटिकल दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में लोग रायवाला थाने के सामने जमा हो गए। यही नहीं लोगों ने हाइवे को भी जाम कर दिया जिसके कारण ऋषिकेश के रायवाला में हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों की बस एक ही मांग थी मास्टर जी पर लिए झूठे आरोपों और झूठे मुकदमा को वापस लिया जाए। इसके बाद लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी मौके पर बुलाने की मांग कर डाली। स्थिति विकट होने पर रानीपोखरी और ऋषिकेश से अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स रायवाला भेजी गई। सीओ सदर अंकित कंडारी के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद आंदोलन को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है।