image: Dengue patient died in Dehradun

उत्तराखंड: डेंगू ने पसारने शुरू किए पैर, देहरादून में एक की मौत.. सावधान रहें

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि डेंगू के मामले काफी पहले सामने आ गए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने पिछले महीने से ही डेंगू मलेरिया से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी थी।
Apr 17 2025 9:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में इस बार अप्रैल महीने से ही डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब तक देहरादून जिले से डेंगू के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं, एक डेंगू मलेरिया के मरीज की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों को इस मामले में सुरक्षा बरतने के कई निर्देश दिए गए हैं।

Dengue patient died in Dehradun

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अभी तक डेंगू के 18 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें फिलहाल 6 मरीजों में अब भी डेंगू एक्टिव है। प्रदेश में रिपोर्ट किए गए डेंगू के 18 मामलों में से 12 मामले केवल देहरादून जिले से हैं, जबकि शेष 6 मामले अन्य जिलों से संबंधित हैं। इनमें से एक डेंगू से पीड़ित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मरीज की मौत डेंगू के चलते ही हुई है या फिर किसी अन्य कारण से हुई है।

अस्पतालों को दिए गए निर्देश

सभी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने और भविष्य के लिए क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में डेंगू के इलाज में इस्तेमाल होने वाली आइवी फ्लूड और जरूरी दवाओं का समुचित स्टॉक रखने को भी कहा गया है। साथ ही हर बेड पर मच्छरदानी और मॉस्किटो रेपेलेंट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है, ताकि मच्छर संक्रमित व्यक्तियों को न काट सकें। इसके अतिरिक्त, यदि अस्पताल में डेंगू का कोई संदिग्ध मामला सामने आता है, तो इस स्थिति में रैपिड कार्ड परीक्षण और एलीज़ा परीक्षण की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम सविन बंसल करेंगे डेंगू से बचाव के लिए बैठक

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि इस साल डेंगू के मामले अपेक्षाकृत जल्दी सामने आए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने पिछले महीने से ही अपनी तैयारियों को आरंभ कर दिया था। जिला प्रशासन को मई में वॉलिंटियर्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 19 अप्रैल को डेंगू से बचाव और जन जागरूकता के लिए देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सभी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाने वाली है।

डेंगू मलेरिया से बचने के विशेष उपाय

1.घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, टायर या किसी बर्तन में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
2. कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
3. पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
4. इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।
5. बुखार आने पर तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home