image: Rudrapur mla rajkumar thukral video viral

Video: उत्तराखंड में BJP विधायक दबंगई, महिला दरोगा से सरेआम बदसलूकी..देखिए

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ गया है? इस वीडियो को देखने के बाद आप भी बार बार ये ही सोचंगे।
Sep 10 2018 3:46PM, Writer:कपिल

ये हैं उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजुमार ठुकराल। हाल ही में उनका एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में विधायक एक महिला दरोगा से अभद्रता करते दिख रहे हैं। वीधियाक ना सिर्फ चिल्लाते दिख रहे हैं बल्कि महिला पुलिसकर्मी को बदतमीज बोल रहे हैं और तमीज में रहने की नसीहत भी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला ट्रैफिक उल्लंघन से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महिला सब-इंस्पेक्टर अनिता गैरोला इंदिरा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी बीच एक बाइक सवार वहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचा। सिटी पेट्रोल यूनिट यानी सीपीयू का कहना है कि बाइक सवार नशे में था। उससे जब कागज़ात मांगे गए तो वो सीपीयू से ही उलझ गया। इसके बाद उसे उसकी पत्नी के साथ कोतवाली ले जाया गया।

यह भी पढें - उत्तराखंड में खौफनाक वारदात..किसान के घर में डकैती, 2 महीने की बच्ची से दरिंदगी
हालांकि बाइक सवार ने भी सीपीयू कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी पर स्थानीय विधायक ठुकराल को मिली तो कोतवाली पहुंचे । इसी दौरान वो सीपीयू की महिला दरोगा पर भड़क गए। विडियो में साफ दिख रहा है कि वो जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं और बार-बार पूछ रहे हैं कि किसने मारा...। इस दौरान विडियो में दिख रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर अपनी बात रखने की कोशिश कर रही हैं लेकिन विधायक उन पर जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं और तमीज से बात करने की नसीहत दे रहे हैं। ये पहली बार नहीं है, जब राजकुमार ठुकराल विवादों में रहे हों। मार्च में दलित महिला से मारपीट के आरोप में पार्टी ने उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया था। अब आप भी ये वीडियो देख लीजिए।

यह भी पढें - उत्तराखंड में क्रूरता की हदें पार, पूनम पांडे हत्याकांड से सहम गई देवभूमि


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home