image: Accused of pauri garhwal student case

ये है वो हैवान..जिसने पहाड़ में छात्रा को जिंदा जलाया, फिर मां को फोन पर दी धमकी!

ये उस शख्स की तस्वीर है, जिसने पौड़ी गढ़वाल में छात्रा को जिंदा जला दिया था।
Dec 18 2018 9:47AM, Writer:कपिल

पहाड़ की एक छात्रा को उसने जिंदा जला दिया। वो शख्स कितना निर्दयी रहा होगा? इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आरोपी मनोज सिंह ने युवती को आग लगाई और उसके बाद उसकी मां को फोन कर दिया। आरोपी मनोज सिंह ने फोन पर ये कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी को आग लगा दी है, अब तुम बचा सकते हो, तो बचा लो। उस आरोपी का नाम है मनोज सिंह उर्फ बंटी। पीड़ित छात्रा की मां कह रही हैं कि बंटी ने दो साल पूर्व में उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की थी। इस दौरान छात्रा की मां ने बंटी को सरेआम फटकार लगाई थी। इसका बदला लेने के लिए बंटी ने इस हैवानियत को अंजाम दे दिया। पीड़ित युवती की मां ने सरकार से मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। पीड़ित की मां का कहना है कि आरोपी का फोन उन्हें आया और कहा कि ‘तुम्हारी बेटी को मैंने आग लगा दी है, अब बचा सकती हो तो बचा लो।’

ऐसा शायद पहाड़ में पहले कभी नहीं हुआ। इस बार हुआ तो जनता सड़क पर उतर गई है। हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल की, जहां एक सिरफिरे ने छात्रा के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और जिंदा जला दिया। छात्रा फिलहाल गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स में भर्ती है। इस घटना के बाद से छात्र-छात्राओं में भारी गुस्सा है। पौड़ी कैंपस में गुस्साए छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए। आरोपी को लगातार फांसी देने की मांग हो रही है। छात्रा का सरकारी खर्चे पर इलाज कराने की मांग हो रही है। कलक्ट्रेट के बाहर छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी की। बाद में प्रशासन का पुतला फूंका गया और प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए। आपको बता दें कि छात्रा की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। छात्रा करीब 70 फीसदी तक जल चुकी है और ऋषिकेश के एम्स में भर्ती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home