मिलने लगा अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का फायदा, जौलीग्रांट में पहला मरीज भर्ती
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के फायदे वाला असर देखने को मिल रहा है। जौलीग्रांट अस्पताल में पहला मरीज भर्ती हुआ।
Dec 30 2018 5:26AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में 25 दिसंबर से शुरू हुई अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का फायदा गरीब मरीजों को मिलने लगा है। देहरादून में योजना के तहत गोल्डन कार्ड वाले पहले मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। जौलीग्रांट अस्पताल में गोल्डन कार्ड के जरिए हार्ट पेशेंट को एडमिट किया गया है, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। मरीज का नाम घाना सिंह है, जो कि भानियावाला के रहने वाले हैं। हार्ट संबंधी बीमारी की वजह से घाना सिंह की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अलट बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने वाले परिवार को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। योजना शुरू होने के साथ ही लोगों ने गोल्डन कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है।
यह भी पढें - उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, बड़ी तैयारी में भारतीय जनता पार्टी
योजना शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और लोगों को इसका फायदा भी मिलने लगा है। लोग त्रिवेंद्र सरकार की तरफ से शुरू योजना और उसके असर की तारीफ करते नहीं थक रहे। सूबे के 25 लाख से ज्यादा परिवारों को इस योजना का फायदा मिलेगा। अगर आप भी योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ एप के जरिए अपना और अपने परिवार का विवरण चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ एप डाउनलोड करना होगा। एप में वोटर आईडी नंबर और नाम डाल कर आप पता लगा सकेंगे कि आपका और आपके परिजनों का नाम रजिस्टर्ड है या नहीं। एप के जरिए आप अपना या अपने परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ स कते हैं। साथ ही http://ayushmanbharat.co.in/ की साइट पर जाकर उन अस्पतालों की सूची भी देख सकते हैं, जहां योजना के तहत मरीज इलाज करा सकेंगे।